22 जुलाई 2025 - 18:27
अमेरिका ने यूनेस्को को भी छोड़ा, फिलिस्तीन की सदस्यता से नाराज 

यूएस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि यूनेस्को का विभाजनकारी सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को बढ़ावा देना अमेरिका के फैसले की मुख्य वजह

अमेरिका ने एक बार फिर अवैध राष्ट्र इस्राईल के प्यार में एक और अंतर्राष्ट्रीय संस्था से निकलने का फैसला किया है। अमेरिका ने यूनेस्को की सदस्यता को छोड़ने का ऐलान किया है। अमेरिका पहले भी ऐसा कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र की शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संस्था यानी यूनेस्को से हटने का उसका फैसला फिलिस्तीन को सदस्य बनाए जाने के बाद लिया है। यह फैसला दिसंबर 2026 से प्रभावी होगा। अमेरिका का कहना है कि यूनेस्को उसके राष्ट्रीय हितों के अनुकूल नहीं है और यह संस्था इस्राईल विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देती है।

यूएस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि यूनेस्को का विभाजनकारी सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को बढ़ावा देना अमेरिका के फैसले की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि फिलीस्तीन को पूर्ण सदस्य बनाए जाने से यूनेस्को में इस्राईल विरोधी बयानबाज़ी को बढ़ावा मिला है जो अमेरिका की विदेश नीति के खिलाफ है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha